Godavari Tambekar

This is educational blog.

Breaking

Res ads

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास
Click On Image

गुरुवार, ५ ऑक्टोबर, २०२३

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों

 

 कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों

 

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों,

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ।

 

साँस थमती गईनब्ज़ जमती गई,

फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया ।

कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं,

सर हिमालय का हमने न झुकने दिया।

मरते-मरते रहा बाँकपन  साथियों।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।

 

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर

जान देने की रुत  रोज़ आती नहीं।

हुस्र  और इश्क़  दोनों को रुसवा  करे,

वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं।

आज धरती बनी है दुल्हन साथियों

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ।

 

राह कुर्बानियों की न वीरान हो,

तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले ।

फ़तह  का जश्न इस जश्न के बाद है,

ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले ।

बाँध लो अपने सर से कफ़न साथियों।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।

 

खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर,

इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई

तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे,

छूने पाये न सीता का दामन कोई।

राम भी तुमतुम्हीं लक्ष्मण साथियों ।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा