Godavari Tambekar

This is educational blog.

Breaking

Res ads

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास

पहिली ते दहावी संपूर्ण अभ्यास
Click On Image

गुरुवार, ५ ऑक्टोबर, २०२३

इन्साफ़ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के

                                इन्साफ़ की डगर पेबच्चों दिखाओ चल के

 

इन्साफ़ की डगर पेबच्चों दिखाओ चल के,

ये देश है तुम्हारानेता तुम्हीं हो कल के ।

 

दुनिया के रंज सहना और कुछ न मुँह से कहना,

सच्चाइयों के बल पे आगे को बढ़ते रहना,

रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदल के ।

इन्साफ़ की डगर पेबच्चों दिखाओ चल के,

ये देश है तुम्हारानेता तुम्हीं हो कल के।

 

अपने हों या परायेसबके लिये हो न्याय,

देखो कदम तुम्हारा हरगिज़ न डगमगाए,

रस्ते बड़े कठिन हैंचलना सँभल सँभल के।

इन्साफ़ की डगर पेबच्चों दिखाओ चल के,

ये देश है तुम्हारानेता तुम्हीं हो कल के ।

 

इन्सानियत के सर पे इज़्ज़त का ताज रखना,

तन-मन की भेंट दे कर भारत की लाज रखना,

जीवन नया मिलेगा अंतिम चिता में जल के

इन्साफ़ की डगर पेबच्चों दिखाओ चल के,

ये देश है तुम्हारानेता तुम्हीं हो कल के ।

 

 

 

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा